नीमच। जिले की जावद जनपद पंचायत के अंतर्गत आनेवाली ग्राम पंचायत थडोद के सरपंच पर फर्जी बिल लगाकर शासन की राशि का दुरुपयोग करने का एक आरोप लगा है। जिसमें उपसरपंच प्रतिनिधि कैलाश चंद धाकड़ ने एक शिकायती आवेदन कलेक्टर की जनसुनवाई में पेश कर कार्रवाई की मांग की है।
आवेदन में बताया गया कि ग्राम पंचायत थडोद के सरपंच मंजुदेवी पति जगदीशचन्द्र खटिक फर्जी तरीके से बिल लगाकर शासन की राशि का दुरुपयोग कर रहे हैं। सरपंच ने अपने चहेतों व अपने स्वंय के पुत्र के खाते में राशी डलवाई है। उक्त राशि का दुरुपयोग व निजी स्वार्थ के लिए उपयोग किया जा रहा है।
उप सरपंच प्रतिनिधि ने आरोप लगाया कि सरपंच ने ट्यूब बेल मोटर, कचरा गाड़ी, पाइप लाइन, पानी टेंकर रिटायरिंग सहित अन्य प्रकार के कई कामों के नाम पर फर्जी बिल लगाए हैं। सरपंच द्वारा किये गए राशि के संबंध में हमने ग्राम पंचायत और जनपद पंचायत में RTI लगाई थी जिसका अभी तक कोई रिकार्ड नहीं दिया गया है। उन्होंने बताया कि फर्जीवाड़े को लेकर मैंने जनपद पंचायत जावद और जिला पंचायत नीमच में दिनांक 13 अप्रैल को शिकायती आवेदन प्रस्तुत किया था, लेकिन अभी तक वहां से भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके अलावा उन्होंने आरोप लगाया कि सरपंच प्रतिनिधि ने गांव के अंदर लगी शासकीय ट्यूब बेल पर गांव के ही निवासी लाभचंद पिता मोहन लाल धाकड़ ने अवैध रूप से अतिक्रमण कर कब्जा कर लिया है। इसे भी मुक्त कराने को लेकर एक आवेदन दिया है।