प्रतापगढ़ पोषाहार गबन मामले में पुलिस ने 2 लोगों को किया गिरफ्तार
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: May 10, 2023, 8:17 pm

प्रतापगढ। प्रतापगढ़ में बहुचर्चित पोषाहार, सेनेटरी नैपकिन और मिल्क पाउडर गबन के मामले में पुलिस ने आज दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में अभी तक 17 लोगों की गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। जिनमें सरकारी स्कूलों के 8 शिक्षक और 2 फैक्ट्री मालिक भी शामिल है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भागचंद मीणा ने बताया कि बीती 1 मई को प्रतापगढ़ में पुलिस ने एक साथ 10 स्थानों पर छापेमारी करते हुए मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना एवं उड़ान योजना के तहत सरकारी विद्यालयों व आंगनवाड़ी केंद्रों पर सप्लाई किए जाने वाले सवा लाख सेनेटरी नैपकिन ,कई क्विंटल पोषाहार और मिल्क पाउडर बरामद किया था।
इस मामले में कोतवाली और धमोतर थाने में 5 प्रकरण दर्ज किए गए थे और 8 आरोपियों की गिरफ्तारी भी की गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी अमित कुमार के निर्देशन में एसआईटी का गठन किया गया। मामले की जांच के दौरान ही पुलिस ने सरकारी विद्यालयों के 8 शिक्षकों को भी गिरफ्तार किया साथ ही गुजरात से दो फैक्ट्री मालिकों को गिरफ्तार किया गया। रिमांड पर चल रहे चार आरोपियों से पूछताछ के बाद आज पुलिस ने एसपीजी कंपनी के जिला कोआर्डिनेटर कैलाश धाकड़ को भी गिरफ्तार किया है।
साथ ही बांसवाड़ा से प्रोडक्शन वारंट के जरिए एक और आरोपी जसवंत लबाना को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में अभी तक 17 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। कई सरकारी विद्यालयों के शिक्षक और आंगनवाड़ी केंद्र प्रभारी भी पुलिस के राडार पर है।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved