नीमच। खरगोन में हुए हादसे के बाद नीमच जिला प्रशासन कागजों में सक्रिय हुआ है, लेकिन हकीकत में नियमों की अनदेखी करते हुए अधिकांश बसें दौड रही है। ओवरलोड बसें चल रही है वहीं कई स्लीपर बसों में कृषि जिंसे भरी जाती है और दिल्ली सहित अन्य प्रांतों में कृषि उपज की बोरियां पहुंच रही है। अकसर बसों में सवारियां तो गिनती की रहती है, लेकिन बोरियां की थप्पी लगी हुई है। आरटीओ रीतु अग्रवाल ने मैदान में कोई कार्रवाई शुरू नहीं की है, उनकी नजर में सबकुछ ठीक है।