मंदसौर। मंदसौर के चिलोद पिपलिया गांव से सीतामऊ में मुख्यमंत्री की जनसभा में जा रही बस 11 मई को नाहरगढ़ बिल्लोद रोड पर क्षतिग्रत पुलिया के पास पलट गई थी। इस हादसे में करीब 5 लोग घायल हुए थे, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। घटना के 2 दिन बाद नाहरगढ़ थाना पुलिस ने आरोपी बस चालक के खिलाफ लापरवाही पूर्वक बस चलाने के मामले में प्रकरण दर्ज किया है। नारगढ़ थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 11 मई को मुख्यमंत्री की सभा में जा रही बस क्रमांक RJ-27 PB- 3035 के चालक ने लापरवाही पूर्वक बस चलाई, इससे यात्रियों से भरी बस नाहरगढ़ बिल्लोद रास्ते पर बनी पुलिया के पास पलट गई थी। इस हादसे में सीएम की सभा में जा रहे 5 यात्री घायल हो गए थे। बस में सवार यात्री चेनराम पिता जाडावचन्द्र पाटीदार निवासी चिलोद पिपलिया की शिकायत पर आरोपी बस चालक के खिलाफ 279, 337 की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।