मंदसौर। नाहरगढ थाना प्रभारी गिरीश जेजुलकर के नेतृत्व में पुलिस टीम को 4 किलो 200 ग्राम अवैध अफीम जब्त करने में सफलता हासिल की है। दो कुख्यात तस्करों को पकडा है, जो कई समय से तस्करी में लिप्त थे। मुखबिर सूचना पर कार क्रमांक एमपी 09 सीसी 4051 की तलाशी ली तो उक्त मादक पदार्थ मिला। मौके से कार चालक बापूसिंह पिता दातारसिंह राजपूत निवासी नवेली थाना कालूखेडा को गिरफ्तार किया। आरोपी बापूसिंह ने पूछताछ में बताया कि देवीलाल पाटीदार निवासी रणायरा और मदनलाल मालवीय निवासी बांसखेडी से उक्त अफीम लाया था, पुलिस आरोपी बापूसिंह से पूछताछ में जुटी हुई है, वहीं अफीम देने वाले फरार तस्करों की तलाश में जुटी हुई है।