जोधपुर के दो तस्कर गिरफ्तार, 28 किलो डोडाचूरा जब्त, निम्बाहेडा पुलिस ने मादक पदार्थ धरपकड अभियान के तहत कार्रवाई
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: May 15, 2023, 12:43 pm


चित्तोडगढ।निंबाहेड़ा पुलिस ने डोडा चूरा के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनसे दो बैग में भरा  28.300 किलो डोडा चूरा बरामद किया गया है। निंबाहेड़ा सीआई वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि एएसआई आजाद पटेल मय पुलिस जाप्ता वंडर चौराहे पर गश्त कर रहे थे। इस दौरान चित्तौडगढ-नीमच हाईवे रोड पर दो व्यक्ति खड़े नजर आए, जिनके पास दोनों हाथों में एक-एक कपड़े के बैग थे। दोनों व्यक्ति ने पुलिस की गाड़ी देख कर बैग को छोड़ कर भागने का प्रयास किया, जिनकी हरकत संदिग्ध दिखने पर पुलिस जाप्ते ने रोका। नियमानुसार तलाशी ली गई तो उनके कपड़े के बैग में अवैध अफीम डोडा चूरा भरा हुआ मिला। जिसका वजन 28.300 किलो हुआ। पुलिस ने अवैध अफीम डोडा चूरा मौके से जब्त कर दोनों आरोपियों थाना औसिया जिला जोधपुर निवासी दिनेश (28) पुत्र बगडुराम विश्नोई एवं राकेश (20) पुत्र भारमलराम जाति विश्नोई को गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज कर लिया। इस कार्रवाई में सीआई वीरेन्द्र सिंह, एएसआई आजाद पटेल, कांस्टेबल जीवन लाल, लाला राम, जगदीश नारायण शामिल रहे।

 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved