मंदसौर। बीते दिनों नारायणगढ थाना प्रभारी तेजेंद्र सेंगर और बूढा चौकी की मदद से 1 क्विंटल 20 किलो डोडाचूरा पकडा था, इस मामले में बोलरो पिकअप वाहन क्रं. RJ1 GC 5250 के चालक मानसिंह रावत पिता भागचंद रावत उम्र 30 साल निवासी माली मोहल्ला, देरांठु, नसिराबाद सदर, जिला अजमेर राजस्थान को पकडा था। आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से पांच दिन का रिमांड मंजूर किया गया है। पुलिस इस दौरान आरोपी तस्कर से पूछताछ करेगी कि उसने उक्त डोडाचूरा किससे लिया था और किन तस्करो को देने वाला था।