विधायक देवीलाल धाकड के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश: आजादी के 75 साल बाद भी बिठठलपुरा में सडक नहीं, विधानसभा चुनाव में विधायक का स्वागत अलग ढंग से करने की तैयारी में ग्रामीण!
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: May 15, 2023, 5:38 pm

मंदसौर। भानपुरा से करीब पांच किलोमीटर दूरी पर स्थित ग्राम बिठठलपुरा में आजादी के 75 वर्ष बाद भी विकास नहीं हुआ है। यहां के क्षेत्रिय विधायक देवीलाल धाकड है, विधायक को कई बार ग्रामीण अगवत करवा चुके है, सिर्फ हां ही बोलते है। भाजपा के विधायक रहते हुए बीस साल हो गए है, कभी भी यहां की सुध नहीं ली है। बारिश के दिनों में हालात बेकार हो जाते है, एक गांव का दूसरे गांव से संपर्क टूट जाता है, कीचड में पैदल चलना ही दुश्वार हो जाता है। एक तरफ विधायक देवीलाल धाकड विकास की गाथा का बखान कर रहे है, वहीं ​बिठठलपुरा सहित आसपास के गांवों की तस्वीर उनके दावों की पोल खोल रही है। रलायता, रामनगर, बिठठलपुरा, गौड मोहल्ला, सुरावत की बस्ती, बिठठलपुरा, कनियाखेडी होते हुए बरखेडी तक की दूरी करीब तीन किलोमीटर है, यहां पर सडक निर्माण की मांग लगातार ग्रामीणों द्वारा की जा रही है। सडक नहीं बनने के कारण ग्रामीणों में खासा आक्रोश है। विधायक देवीलाल धाकड अगर कभी भी वोट मांगने आएंगे तो अलग ढंग से ग्रामीण स्वागत करने की तैयारी में है। ग्रामीणों की विधायक से सिर्फ एक ही मांग है। इसी को अपने विधायकी कार्यकाल में पूरा नहीं कर पा रहे है। ऐसे में चुनाव का बहिष्कार करने जैसी योजना ग्रामीण बना रहे है।

 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved