मंदिरों और सूने घरों में चोरी करने वाली गैंग पकडाई, पांच वारदातों का खुलासा
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: May 21, 2023, 7:08 pm

 

मंदसौर। शहर कोतवाली पुलिस ने पांच अलग अलग मामलों में मोबाईल लूट और मंदिर में चोरी की घटना का खुलासा करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के जीवन कुमार पिता शांति कुमार जैन (63) निवासी नई आबादी कंबल केंद्र 18 मई की शाम को अपने घर के बाहर टहल रहे थे, इसी दरमियान बाइक से आए दो बदमाश उनका मोबाईल छीनकर फरार हो गए। मामले में पुलिस ने साहिल पिता साजिद अंसारी (24) निवासी नयापुरा मंदसौर और अजीमुद्दीन पिता निजामुद्दीन काजी (23) निवासी गुलमोहर नाहर सैयद रोड को गिरफ्तार किया। पुलिस की पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि उन्होंने लूट का मोबाईल डोसी बिल्डिंग के निकट रहने वाले शाहरुख़ पिता इन्नु को बेचा था। आरोपियों ने बताया कि वे चोरी का मोबाईल इसी को बेचते थे। पुलिस ने चोरी का मोबाईल खरीदने वाले इन्नु को भी आरोपी बनाते हुए लूटा गया मोबाईल और एक बाइक बरामद की है।
इसी तरह तीन अन्य मामले में 5 मई को कोतवाली क्षेत्र के नाकोड़ा नगर अतीत स्तिथ मंशापूर्ण बालाजी मंदिर में रखे दानपात्र को तोड़कर चोरी करने की घटना हुई थी। वहीं, 14 मई को शहर के संघवी किराना स्टोर और फरियादी सुंदरलाल जैन के मकान में चोरी की घटना को बदमाशों ने अंजाम दिया था। 19 मई को दोबारा चोरी की वारदात हुई, इसमें गौरीशंकर महादेव मंदिर में रखा दानपात्र बदमाश चुरा ले गए थे।
मामले में फरियादियों की शिकायतों पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक गैंग के नाबालिग को अभिरक्षा में लिया है। एक आरोपी नरेंद्र पिता गोपाल भील निवासी छोटा उदयपुर लक्ष्मण फलिया थाना कनास जिला अलीराजपुर को गिरफ्तार किया है, इनका एक साथी लखन पिता मांगीलाल मीणा फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved