सीएम के आदेश के बाद नीमच—मंदसौर पुलिस प्रशासन अलर्ट,मादक माफियाओं की बनाई लिस्ट,अवैध शराब की धरपकड तेज,तस्करों में हडकंप
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: October 9, 2022, 4:25 pm

नीमच—मंदसौर। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने मादक पदार्थां की तस्करी करने वाले व अवैध शराब  माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश जारी किए है। सीएम के सख्त तेवर को लेकर नीमच और मंदसौर जिला पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है। दोनों जिले अफीम उत्पादक है, इस लिहाज से सैकडों स्मैक, डोडाचूरा व अफीम तस्कर है। पुलिस  ने तस्करों की धरपकड के लिए मुखबिर तंत्र फैला दिया है। अगले सप्ताह दोनों जिले में मादक माफियाओं के खिलाफ बडी कार्रवाई होने की खबर मिल सकती है। नीमच और मंदसौर जिला राजस्थान सटा होने के कारण राजस्थान से भी बल्क मात्रा में अवैध शराब दोनों जिले में पहुंचती है। यही नहीं नकली शराब की सप्लाई भी बडी मात्रा में होती है। नीमच—मंदसौर हाईवे किनारे स्थित अधिकांश ढाबों में अवैध शराब परोसी जा रही है। अधिकांश ढाबों में डोडाचूरा व अफीम की तस्करी होती है। मंदसौर जिले में रविवार को ढाबों में बिक रही अवैध शराब पर कार्रवाई से शुरूआत हो चुकी है।1 ढाबा संचालको और शराब माफियाओ के खिलाफ केस दर्ज किए है। इसके साथ ही अवैध शराब परिवहन करने वाले और कच्ची शराब विक्रय करने वालों पर भी करवाई की गई है। इस दौरान करीब 32 लीटर अवैध देशी शराब, 0.36 लीटर अंग्रेजी और 130 लीटर कच्ची शराब बरामद की है। शहर के वायडी नगर थाना पुलिस ने हाईवे के किनारे लगे ढाबो पर दबिश देकर शराब परोसते हुए ढाबा संचालको को पकड़ा। वही शहर कोतवाली, नई आबादी, नाहरगढ़,भानपुरा पुलिस ने अवैध शराब के के खिलाफ सर्चिंग अभियान चलाया।
नीमच जिले में एमडी ड्रग्स पर प्रहार— पुलिस अधीक्षक सूरजकुमार वर्मा के निर्देशन पर बीती रात को इंदिरा नगर क्षेत्र में एमडी ड्रग्स के ठिकाने पर कार्रवाई की गई। सूत्रों ने बताया​ कि यहां पर एमडी ड्रग्स की पुडिया मिली है। विठठल, शादाब सहित अन्य को हिरासत में लिया है। पुलिस मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। पुलिस को एमडी ड्रग्स के मामले में बडी सफलता हाथ लग सकती है।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved