हाईवे से 70 फीट दूरी पर बोतलगंज में अंग्रेजी शराब दुकान, वित्त मंत्री जगदीश देवडा के इलाकें में नियमों के विरूद्ध दुकानें संचालित, आबकारी और पुलिस विभाग मौन
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: May 23, 2023, 6:48 pm

मंदसौर। प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवडा के विधानसभा क्षेत्र में शराब माफियाओं के हौसले बुलंद है, पूर्व में कई मामले सामने आ चुके है। बीते दिनों ग्राम उजागरिया में शराब माफिया संजयसिंह चुंडावत ने सरेआम गुंडागर्दी की थी और पुलिस की मौजूदगी में ही छाती ठोंककर धमकाता हुआ नजर आया था, इसके साथ ही सोशल मीडिया पर बर्थडे पार्टी में 12 बोर बंदूक से फायर करने का वीडियो भी वायरल हुआ था। हिस्ट्रीशीटर बदमाश डूंगरसिंह और संजयसिंह चुंडावत इन दिनों वित्त मंत्री जगदीश देवडा की छवि को बिल्कुल मिटटी में मिलाने पर तुले है, ये अपने आप को वित्त मंत्री जगदीश देवडा का वृहदहस्त प्राप्त होने का दावा करते है। लेकिन इस मामले में वित्त मंत्रीजी ने कोई चुप्पी नहीं तोडी है। सूत्र बताते है कि पर्दे के पीछे एक चर्चित कथित समाजसेवी शराब ठेकेदार है, जिसने पेटी सिस्टम पर इन उठाईकिरो को ठेके चलाने के लिए दे दिया है, यह चर्चित कथित समाजसेवी के किस्से पूरे मंदसौर जिले में फैले हुए है, अपने आप को कागजों में दूर रखते हुए इसने इस बार उठाईकिरों, हिस्ट्रीशीटर के हवाले ठेके किए, जो क्षेत्र में आतंक मचा रहे है। पिपलियामंडी क्षेत्र में शराब दुकानों के पास अहाते चल रहे है, जबकि एक अप्रैल से बैठाकर शराब पिलाना बंद है, लेकिन ​पिपलियामंडी क्षेत्र में अहाते चल रहे है। महू—नीमच हाईवे बोतलगंज में नियमों के अनुसार 220 मीटर पर शराब दुकान संचालित होना चाहिए, लेकिन हाईवे से मात्र 70 फीट पर ही अंग्रेजी शराब दुकान चल रही है, जो कि हाईवे के नजदीक है। इस मामले में न तो आबकारी विभाग कार्रवाई कर रहा है और न ही नियमों का पालन करवाने में हमेशा डंडा चलाने वाली पुलिस भी मौन है। अब देखना यह है कि क्या वित्त मंत्री जगदीश देवडा खुद संज्ञान में लेकर इन उठाईकिरों, हिस्ट्रीशीटरों की अवैध दुकानें बंद करवाएंगे, जो कि अवैध कारोबार से पोषित हो रहे है, क्या प्रशासन इन बदमाशों का जुलूस निकालेगा, क्या आबकारी विभाग नियमों के मुताबिक दुकान संचालित करवाएगा।

बोतलगंज में आक्रोश— हाईवे किनारे अंग्रेजी शराब दुकान संचालित होने से बोतलगंज में आक्रोश है। रहवासी सडकों पर उतरने की योजना बना रहे है, अगर जल्द अवैध रूप से संचालित हो रही शराब दुकान नहीं हटी तो बोतलगंज के लोग हाईवे चक्काजाम करेंगे। क्योंकि रोड के नजदीक शराब दुकान संचालित होने से हादसे हो रहे है।

 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved