हाईवे किनारे अंग्रेजी शराब दुकान, सेटलमेंट में जुटा ठेकेदार, पिपलियामंडी क्षेत्र में नियमों के विपरीत संचालित दुकानें, जिम्मेदार मौन, उठाईकिरे और हिस्ट्रीशीटर की अवैध संपत्ति पर आखिर क्यों नहीं चल रहा है मामा का बुलडोजर
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: May 24, 2023, 12:15 pm


मंदसौर। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने हर क्षेत्र में फैले माफियाओं का सफाया करने और आर्थिक कमर तोडने के लिए आॅपरेशन बुलडोजर चला रखा है। मंदसौर जिले में जिला पुलिस प्रशासन द्वारा गुंडो, हिस्ट्रीशीटर और बदमाशों पर कार्रवाई की जा रही है, लेकिन पिपलियामंडी क्षेत्र में शराब ठेका चला रहे उठाईकिरे और हिस्ट्रीशीटरों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है, नतीजा यह है कि नियमों के विपरीत शराब दुकान संचालित कर रहे है और गांव—गांव में अवैध रूप से डायरी सिस्टम बनाकर अवैध रूप से शराब बेची जा रही है। ​महू—नीमच हाईवे किनारे बोतलगंज के पास करीब 70 फीट दूरी पर ही शराब दुकान संचालित हो रही है, इस मामले की खबर प्रकाशित की गई थी, लेकिन जिम्मेदारों के कानों में जूं तक नहीं रेंगी है, सूत्र बताते है कि कथित ठेकेदार सेटलमेंट में जुटा हुआ है। आबकारी विभाग द्वारा अब तक दुकान हटाने की कार्रवाई नहीं की गई है। नियमों के अनुसार 220 मीटर पर शराब दुकान हाईवे से दूर होना चाहिए, पर बोतलगंज में हाईवे से सटी हुई दुकान संचालित हो रही है।

वित्त मंत्री जगदीश देवडा को इन ​उठाईकिरों और हिस्ट्रीशीटरों, जिलाबदर बदमाशों को मुंह लगाना पडेगा चुनाव में भारी— यह इलाका प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवडा का है, आबकारी विभाग भी उनके अधीन आता है, जिस मंत्री को पूरे प्रदेश में आबकारी की जिम्मेदारी हो, उनकी ही विधानसभा क्षेत्र मल्हारगढ में सरेआम अवैध रूप से शराब बिक रही है, अहाते चल रहे है। मंत्रजीजी देवडा का नाम लेकर ​गुंडे, ​हिस्ट्रीशीटर डूंगरसिंह, संजय​ चुंडावत व अन्य बचते आ रहे है, इनकी उजगारिया, थडौद गांव में अवैध संपत्ति है, जो अवैध शराब की खरीद—फरोख्त से बनाई गई है, ये टोली बनाकर क्षेत्र में आतंक मचा रहे है। इनकी बढती अवैध गतिविधियों का खाजियाजा भाजपा को आने वाले विधानसभा चुनाव में भुगतना पड सकता है। अब देखना यह है कि अवैध रूप से बोतलगंज में संचालित शराब दुकान कब तक मंत्रीजी हटाने का काम करते है।

 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved