नीमच। मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत मनासा थाना परिसर में आयोजित जनसुनवाई में मनासा विधायक श् अनिरुद्ध मारु भी शामिल हुए। विधायक ने थाने से संबंधित आमजनो की समस्या सुनी और शिकायती आवेदन भी प्राप्त किए। उन्होंने प्राप्त आवेदनों के निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। इस मौके पर नायब तहसीलदार रूपसिंह राजपूत, एसडीओपी सुश्री श्री यशस्वी शिंदे, थाना प्रभारी, मनासा थाना प्रभारी आरसी डांगी सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे। शिविर में आवेदनकर्ताओं की समस्या का मौके पर ही निराकरण किया गया।