मंदसौर। मंदसौर शहर कोतवाली पुलिस ने डोडाचूरा की खेप पकडने में बडी सफलता हासिल की है। करीब एक करोड बीस लाख रूपए कीमति डोडाचूरा की डिलिवरी मंदसौर जिले से जोधपुर जिले में होना थी, मुखबिर का जाल बिछाकर पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है, ट्रक में करीब 42 क्विंटल डोडाचूरा मिला है, जिसे पुलिस ने जब्त किया है। यह डोडाचूरा मंदसौर जिले से भरा गया था, गिरफ्तार हुए एक तस्कर से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है।
कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार टीआई अमित सोनी के नेतृत्व में थाना शहर कोतवाली पर पदस्थ उप निरीक्षक साजिद मंसूरी को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कोई तस्कर भारी मात्रा में दलौदा तरफ से ट्रक में डोडाचुरा भरकर जोधपुर लेकर जाने वाला है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के 10 नंबर नाका महु-नीमच हाईवे पर नाकाबंदी कर दलौदा तरफ से आए ट्रक क्रमांक RJ 51 GA 2143 को रोककर तलाशी ली तो ट्रक में भरे प्लास्टिक के 211 काले कट्टो में 42 क्विंटल 70 किलोग्राम डोडाचूरा बरामद हुआ। मौके से पुलिस ने ट्रक चालक धनराज पिता हुक्मा राम सियाग उम्र 33 साल निवासी 183, सियागों का बास ग्राम बारांकला थाना पिपाड सिटी जिला जौधपुर (राजस्थान) को गिरफ्तार किया है।
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि अवैध डोडाचूरा की डिलीवरी राजस्थान के जोधपुर निवासी भजनाराम विश्नोई व सम्पत राव विश्नोई को देना थी। पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा की डिलीवरी लेने वाले दोनों व्यक्तियों को भी आरोपी बनाते हुए अवैध मादक पदार्थ तस्करी एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।