अफीम नीति में संशोधन की मांग,एमपी—राजस्थान के किसानों का हुआ सम्मेलन
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: October 10, 2022, 4:12 pm

चित्तोडगढ। शिकारबाड़ी होटल में राजस्थान मध्य प्रदेश अफीम किसानों का किसान सम्मेलन आयोजित किया गया। तहसील अध्यक्ष राजाराम जाट व संरक्षक मांगीलाल मेघवाल द्वारा बताया गया कि इस किसान सम्मेलन का आयोजन प्रमुख रूप से अफीम नीति में 5 सूत्रीय मांगो के अनुरूप अफीम नीति में संशोधन हेतु करवाने के लिए इसका आयोजन किया गया।
सम्मेलन में सभी ने एक साथ का ना तो अफीम घटिया होती है ना ही किसान बेईमान,अधिकारी घटिया है।सम्मेलन सुबह 11:00 बजे शुरू हुआ जो शाम 4:00 बजे तक चला ।सम्मेलन समाप्ति के बाद सभी अफीम किसान द्वारा भारत सरकार के नाम अपनी 5 सूत्री मांगों का ज्ञापन उपखंड अधिकारी बिंदु वाला राजावत को दीया गया।

5 सूत्री मांगे इस प्रकार है

1.वर्ष 1997 में अफीम खेती कर चुके सभी किसानों के विभिन्न कारणों से काटे गए सभी अफीम पट्टे समान आरी के लुराई, चिराई के दिए जावे।

2 थोपा गया मार्फिन नियम व सीपीएस पद्धति समाप्त कर औसत आधार पर पट्टे दिए जाए, क्योंकि मार्फिन प्रकृति पर निर्भर है किसान के हाथ में नहीं है। हमको लुवाई, चिराई के अफीम पट्टे दिए जाए।

3.अफीम के अंतरराष्ट्रीय मूल्य को मानक मानकर किसानों को अफीम का मूल्य दिया जावे।

4.डब्ल्यूएचओ कानून रद्द कर कृषि व कृषि उपज का विदेशी आयात बंद कर मेक इन इंडिया, मेड बाय किसान को सार्थक सिद्ध किया जावे।

5.धारा 8/ 15 को समाप्त कर डोडा चूरा को एनडीपीएस एक्ट से हटाकर आबकारी विभाग में दिया जावे।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved