मंदसौर में एसपी ने किया आरक्षक को बर्खाश्त, मामला— चोरी का वाहन छुडाने के लिए चौकी प्रभारी को मोबाइल कॉल करने का, जांच में दोषी साबित
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: May 27, 2023, 4:17 pm

मंदसौर। मई माह में चोरी का वाहन छुडाने के मामले में एक आरक्षक ने चौकी प्रभारी सत्येंद्रसिंह को मोबाइल कॉल किया था, जिस पर पूर्व में एसपी अनुराग सुजानिया ने आरक्षक देंवेद्रसिंह को निलंबित कर दिया था, इस मामले की जांच रिपोर्ट आने के बाद एसपी ने आरक्षक को बर्खाख्त कर दिया है।
यह है मामला—27-28 मई को रात्रि में बूढ़ा चाैकी प्रभारी सत्येंद्रसिंह ने बूढ़ा-बादरी रोड पर नवनिर्मित पंचायत भवन के सामने पुलिस का लोगो (निशान) लगे बोलेराे वाहन को रोका, वाहन में पीछे सीट नहीं थी। वाहन को डॉयल 100 का ड्राइवर छोटा हिंगोरिया निवासी राहुलसिंह पिता नागूसिंह झाला चला रहा है। चाैकी प्रभारी ने वाहन के दस्तावेज मांगे तो नहीं मिले। वहीं वाहन के नम्बर प्लेट भी जांच में फर्जी निकले। इस दौरान चाैकी पर पदस्थ आरक्षक देवेंद्रसिंह शक्तावत ने चाैकी प्रभारी को मोबाइल पर कॉल कर उक्त वाहन को छोड़ने का कहा तो चाैकी प्रभारी ने जानकारी विभागीय अधिकारियों को दी। उक्त वाहन में सीटें नहीं थीं, वहीं गाड़ी के कागजात भी नहीं थे, नम्बर भी जांच के दौरान फर्जी निकले, इससे उक्त वाहन को डोडाचूरा या अन्य मादक पदार्थ की तस्करी में लिया जाने की भी आशंका थी। आरक्षक देवेंद्रसिंह जांच में दोषी पाया गया, जिसे नौकरी से हटा दिया गया है।

 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved