गोली मारकर की युवक की हत्या, लाश को पहाड़ियों में जलाया, आरोपी गिरफ्तार
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: May 29, 2023, 12:45 pm

चित्तोडगढ। निम्बाहेड़ा थाने के कल्याणपुरा से 11 मई से लापता विनोद कीर के अपहरण मामले का खुलासा करते हुए कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने विनोद कीर को गोली मार हत्या कर शव को पांडोली जीएसएस के पीछे पहाड़ियों पर डाल कर जला दिया था। हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है। जली हुए शव के अवशेष एकत्रित कर डीएनए के लिए भेजे गए है। आरोपी शेरू कीर थाना सदर चित्तौड़गढ़ का हिस्ट्रीशीटर है। पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि निम्बाहेड़ा क्षेत्र के कल्याणपुरा निवासी संगीता कीर ने अपने पति विनोद कीर की 11 मई से गुमशुदा होने की रिपोर्ट 15 मई को कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पर दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में उसके जेठ ने उसके पति को शेरू कीर के साथ एक मारुति कार में बैठ नीमच की तरफ जाना बताया। मामले में थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा पर गुमशुदगी दर्ज कर जांच एएसआई धुडाराम द्वारा शुरू की गई। मामले की गम्भीरता को देखते हुए गुमशुदा विनोद कीर की तलाश के लिए डिप्टी आशीष कुमार के निर्देशन में सीआई फूलचंद निम्बाहेड़ा, सी आई सदर हरेंद्र सिंह सोदा चित्तौडगढ़, एएसआई घूड़ाराम, हैड कांस्टेबल हरविंद्र, कांस्टेबल राकेश, हेमंत, विजय, जगदीश एवं तकनीकी सहायता के लिए साईबर सेल से हैड कानि राजकुमार व कानि रामावतार की टीम का गठन किया गया।
मामले में संदिग्ध चित्तौड़गढ़ के गणेशपुरा निवासी शेरू कीर उर्फ सुरेन्द्र कीर पुत्र मांगीलाल कीर की तलाश कर डिटेन किया। आरोपी द्वारा घटित घटनाक्रम के बारे में मनौवैज्ञानिक एवं तकनीकी रूप से पूछताछ करने पर आरोपी शेरू कीर उर्फ सुरेंद्र कीर ने गुमशुदा विनोद कीर की 11 मई को ही गोली मारकर हत्या कर शव को जला देना बताया। जिस पर नियमानुसार कोतवाली निम्बाहेड़ा पर हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपी शेरू को चित्तौडगढ थाना सदर चितौड़गढ़ को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी शेरू कीर की सूचनानुसार मृतक विनेाद कीर का शव को जलाने वाले स्थान पांडोली जीएसएस के पीछे स्थित पहाड़ियों पर पहुंच कर गुमशदा मृतक विनोद कीर के मानव अवशेष बरामद किए गए। मृतक विनोद कीर के मानव अवशेषों का निम्बाहेड़ा अस्पताल से मेडिकल बोर्ड गठित करा पीएम करा डीएनए जांच के लिए सैंपल प्रीजर्व कराने के लिए आरएनटी मेडिकल कॉलेज उदयपुर भेजे गए है।
मौके पर डॉग स्क्वॉड और एफएसएल टीम भीलवाडा को मौके पर बुलाकर घटना स्थल का निरीक्षण करवाया गया। मामले में गिरफ्तार आरोपी से घटना के सम्बन्ध में जांच जारी है। आरोपी सुरेन्द्र उर्फ शेरू कीर भीलवाड़ा, फतहनगर चित्तौड़ सदर थाना में वांछित चल रहा था। अभी तक इस पर 10 से 12 मुकदमे दर्ज थे।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved