मंदसौर। गेहूं की बोरियों के बीच ले जा रहे पांच क्विंटल डोडाचूरा को पिपलियामंडी पुलिस ने जब्त किया है। मौके से एक आरोपी को पकडा है, जिससे पूछताछ जारी है।
पिपलियामंडी पुलिस ने मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर-ट्रॉली में अवैध रूप से डोडा चूरा की तस्करी की जाने वाली है। तुरंत नाकाबंदी की जाए तो आरोपी गिरफ्त में आ सकता है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने बालाजी मंदिर के पास लुनाहेडा फंटा पर नाकाबंदी करते हुए मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए वाले ट्रैक्टर-ट्रॉली को रोककर तलाशी ली तो ट्रॉली में भरी गेहूं की 18 बोरियों के बीच 25 प्लास्टिक के कट्टों में भरा अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा बरामद किया गया। पुलिस ने मौके से एक आरोपी पवन पिता रतनलाल डांगी (28) निवासी बांसखेडी थाना नाहरगढ जिला मंदसौर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी डोडा चूरा कहा से लेकर आया था और कहा ले जा रहा था पुलिस इसकी पूछताछ कर रही है।