केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की पोस्ता कारोबारी के यहां दबिश, कार्रवाई जारी
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: May 30, 2023, 4:20 pm

नीमच। कुख्यात  तस्कर बाबू उर्फ जयकुमार सिंधी के गोदाम में टनों से मादक पदार्थ जब्त होने के बाद पोस्ता की आड में मादक पदार्थ की तस्करी के खेल पर केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की कार्रवाई जारी है। आज मंगलवार को श्री केशव इंटरप्राइजेस के गोदाम कनावटी में सीबीएन की कार्रवाई शुरू हुई। देर शाम तक कार्रवाई जारी थी। सूत्र बताते है कि मनीष पाटीदार द्वारा अफीम कालादाना और धोलापाली की तस्करी की जा रही थी, ऐसी मुखबिर से जानकारी मिली थी। वैसे बताया जाता है कि सीबीएन बिना प्रमाण से कोई कार्रवाई नहीं करती है। इस कार्रवाई में मादक पदार्थ जब्त में लेने की आशंका है। अभी तक सीबीएन के अधिकारियों ने कोई बडा खुलासा नहीं किया है। देर रात तक बडा खुलासा होने की उम्मीद है।

 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved