7 क्विंटल डोडाचूरा जब्त, एक आरोपी को भागते हुए पहचाना, दो आरोपी गाडी छोड भागे, जावदा राजस्थान पुलिस की कार्रवाई
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: June 1, 2023, 1:32 pm

 

चित्तोडगढ। जिले की जावदा थाना पुलिस ने सात क्विंटल से अधिक डोडाचूरा जब्त किया है। मौके से दो आरोपी भागे, एक को भागते हुए पुलिस अधिकारी ने पहचान लिया, जिसके खिलाफ नामदज प्रकरण दर्ज किया है।
जावदा थानाधिकारी कमलचंद मीणा ने बताया कि थाने से एएसआई गोविदराम, हेड कांस्टेबल ईश्वरसिंह, कांस्टेबल सुरेश, प्रकाशचन्द्र और लक्ष्मण बालागजं चौराहा पर नाकाबंदी कर रहे थे। नाकाबंदी के दौरान आने जाने वाले गाड़ियों की चेकिंग हो रही थी। चेकिंग के दौरान जावदा की तरफ से एक सफेद कलर की पिकअप बोलेरो आती हुई नजर आई जिसे चैक करने के लिए पुलिस ने हाथ का इशारा किया। ड्राइवर ने पिकअप की स्पीड को कम कर अचानक तेज कर दी और नाकाबंदी तोड़कर घाटे की तरफ भगा कर ले गया।
पुलिस भी गाड़ी का पीछा करने लगी। पिकअप को ड्राइवर और खलासी ने घाटे में रोड के किनारे खड़ी कर मौके से भागने लगे। पुलिस के जवान भी आरोपियों के पीछे भागने लगे। इस दौरान एक आरोपी को एएसआई गोविंदराम ने देख लिया। जबकि दूसरे आरोपी का चेहरा नहीं देख पाए। पुलिस ने एक आरोपी को देवपुरा, गोपालपुरा, जावदा निवासी हीरालाल पुत्र श्योलाल धाकड के रूप में पहचान की। गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमें 43 कट्टों में डोडाचूरा भरा हुआ मिला। तौल करने पर उसमें 716 किलो 100 ग्राम डोडाचूरा मिला। पुलिस ने कट्टों और पिकअप गाड़ी को जब्त कर एक आरोपी को नामजद कर लिया।

 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved