मंदसौर। जावरा पुलिस को 9 अक्टूबर को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सोनू उर्फ शोहराब खां मेव निवासी बोरदा के रतलाम रोड स्थित ढाबे से एक व्यक्ति किसी को अफीम देने वाला है।
थाना प्रभारी प्रकाश गडरिया के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने घेराबंदी करके ढाबे के सामने बड़ायला फंटे के पास से मुखबिर द्वारा बताए हुलिये वाले व्यक्ति को पकड़ा। उससे 60 हजार रुपए कीमत की 400 ग्राम अफीम जब्त हुई। आरोपी ने अपना नाम चंदन उर्फ मंगलसिंह पिता कश्मीरसिंह बटवाल (50) निवासी तनोगा थाना शाहपुर हिमाचल प्रदेश बताया। पूछताछ में चंदनसिंह ने बताया कि ये अफीम उसे ढाबा संचालक शोहराब ने देकर कहा था कि ढाबे से थोड़ी दूर ट्रक में दो व्यक्ति बैठे हैं, उन्हें दे देना। इसके बाद पुलिस ने संबंधित ट्रक को जब्त किया और उसमें बैठे आरोपी दीपक जाट (30) निवासी करनाल रोड रणधीर कॉलोनी हरियाणा व विक्रमसिंह चौहान (55) निवासी छोटा चपलाना थाना मनासा जिला नीमच को गिरफ्तार किया है। शोहराब अभी फरार है। गिरफ्तार आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।