100 किलो अफीम और 12 क्विंटल डोडाचूरा जब्त, केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की कनेरा के बांगेडा घाटा में बडी कार्रवाई
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: June 2, 2023, 11:37 am

चित्तोडगढ। केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो कोटा और चितौड़गढ़ की टीम ने मिलकर गुरुवार को एक बड़ी कार्रवाई की है। जिले के कनेरा थाना क्षेत्र के बांगेड़ा घाटा में एक मकान और बाड़े में दबिश दी है। यहां करीब ढाई करोड़ रुपए के अफीम और डोडाचूरा जब्त किया गया है। साथ ही दो लाख 50 हजार रुपए भी बरामद किया।
नारकोटिक्स की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी। जिसके बाद कोटा और चित्तौड़गढ़ की टीम ने मिलकर बांगेडा घाटा गांव में स्थित देवीलाल पुत्र नानालाल धाकड़ के मकान और बाड़े की घेराबंदी की। केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो कोटा के उप नारकोटिक्स आयुक्त डॉ संजय मीणा और सहायक उप नारकोटिक्स आयुक्त विजयसिंह मीणा के निर्देश पर टीम ने कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान मकान पर देवीलाल धाकड़ की पत्नी मिली। टीम में मकान से करीब 100 किलो अफीम मिली, जो अलग-अलग थैलियों में भरी हुई थी। वहीं बाड़े में एक पिकअप में डोडाचूरा भरा हुआ था। तौल करने पर 12 क्विंटल 70 किलो डोडाचूरा मिला। अफीम, डोडाचूरा और पिकअप गाड़ी को चित्तौड़गढ़ नारकोटिक्स ऑफिस लाया गया। जब्त किए हुए माल की कीमत लगभग ढाई करोड़ रुपए बताई जा रही है। साथ ही दो लाख 50 हजार रुपए बरामद किया। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई देवीलाल एक प्रभावशाली व्यक्ति है, जिसके कारण बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए थे। नारकोटिक्स की टीम को कनेरा थाना पुलिस की मदद भी लेनी पड़ी। मौके पर नारकोटिक्स कोटा के उच्च अधिकारियों के निर्देश पर अधीक्षक मुकेश खत्री व टीएम कांठेड़ के नेतृत्व में निरीक्षक सुजीत, अभिमन्यु, आरके चौधरी, पंकज मित्तल, सरवर खान, प्रदीप लोर, पवित्र धारा, उप निरीक्षक अनुज, इफाक कुरेशी, हरेंद्र, हेमंत, चालक शकील अहमद, मुकेश, चालक रामगोपाल, सतेंद्र, विष्णु और एलडीसी रजत कुमार की टीम ने मौके पर दबिश दी।

 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved