ऑनलाइन फाइनेंशियल्स फ्रॉड: प्रतापगढ पुलिस ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर, 61 चोरी मोबाइल प्रार्थियों को वापस दिए
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: June 3, 2023, 6:11 pm

प्रतापगढ। एसपी के निर्देश में जिले भर में चोरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस लगातार बाजारों से चोरी हुए सामान की बरामदगी के तहत पुलिस कार्रवाई कर रही है। इसी के तहत शहर सहित जिले भर में पुलिस ने चोरी हुए करीब 61 मोबाइल बरामद किए हैं। एसपी अमित कुमार ने एसपी कार्यालय में सभी पीड़ितों को बुलाकर उनको उनके मोबाइल दिए है।
एसपी अमित कुमार ने बताया कि भारत सरकार द्वारा गुमशुदा मोबाइल के ट्रैक करने के लिए जारी किए गए सीइआइआर पोर्टल की तकनीकी सहायता से त्वरित कार्रवाई करते हुए जल्द से जल्द मोबाइल बरामद कर पीड़ित प्रथियों को लौटाने की कार्रवाई जारी है। जिसके अंतर्गत जिले के अलग-अलग थानों में दर्ज मोबाइल गुमशुदगी रिपोर्ट पर साइबर सेल और अभय कमांड ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सीइआइआर पोर्टल की सहायता से 45 मोबाइल बरामद किए गए और थानों में भी सीइआइआर पोर्टल की सहायता से मोबाइल बरामद किए गए हैं। जिसमें थाना प्रतापगढ़ पर 11 मोबाइल बरामद किए गए। थाना घंटाली ने दो मोबाइल बरामद किए, थाना रठांजना ने तीन मोबाइल बरामद किए सभी थानों चोरी के मोबाइल बड़ी मात्रा में बरामद किए गए हैं।

हेल्पलाइन नंबर किए जारी—
एसपी ने बताया पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। पुलिस ने एक अपील यह भी करी, किसी व्यक्ति विशेष के साथ किसी व्यक्ति विशेष के साथ ऑनलाइन फाइनेंशियल्स फ्रॉड होने पर तुरंत साइबर क्राइम रेस्पॉन्स सेल के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें। जिसके हेल्प लाईन नंबर:100,112,01478-222065,9257749686 नंबर जारी कर आमजन को आग्रह किया।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved