मंदसौर। फोरलेन स्थित आईफा होटल के पास एक्सीडेंट की सूचना पर दलौदा पुलिस पहुंची तो कार से 100, 200, 500 और 2 हजार रुपए के नोटों की गड्डियां 35 लाख 84 हजार रुपए मिले। 3 लाख रुपए कीमत की सोने की 2 चेन और 2 सोने की अंगूठियां भी मिलीं। पुलिस ने कार सवार राजस्थान निवासी 2 युवकों को पकड़ा, दोनों लोहा फैक्ट्री में काम करते हैं।
पूछताछ में युवक लगातार बयान बदल रहे हैं। ऐसे में जब्त राशि हवाला या फिर चोरी की होने की आशंका है। कार सवारों के मुताबिक नींद का झोंका लगने से कार पेड़ से जा टकराई थी। थाना प्रभारी संजीवसिंह परिहार के मुताबिक युवाओं के परिजन को सूचना देकर थाने बुलाया है। प्रकरण दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
थाना प्रभारी परिहार ने बताया शनिवार को एएसआई ईश्वरलाल राठौर को सूचना मिली कि एक कार का आईफा होटल के सामने एक्सीडेंट हो गया। टीम मौकै पर पहुंची तो उसमें 2 व्यक्ति बैठे मिले। दोनों को बाहर निकालकर पूछताछ की। उन्होंने बताया नींद का झोंका आ गया जिससे कार रोड से नीचे उतरकर पेड़ से टकरा गई। कार का पिछला फाटक खुला था।
अंदर 100, 200, 500 और 2 हजार रुपए के नोटों की गड्डियां मिलीं। पूछताछ में दोनों युवक संतोषप्रद जवाब नहीं दिया। पहचान दशरथसिंह (26) पिता कांतिसिंह राजपूत निवासी नानीवाड़ा जालौर राजस्थान और दूसरे ने प्रदीपकुमार (26) पिता जगदीशकुमार जोशी निवासी नानीवाड़ा थाना जालौर जिला राजस्थान बताई।