एक किलो अफीम और बाइक जब्त, नाकाबंदी के दौरान कार्रवाई
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: June 5, 2023, 7:27 pm

चित्तोडगढ। सदर थाना निंबाहेड़ा थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान बाइक सवार दो व्यक्तियों के कब्जे से एक किलोग्राम अवैध अफीम जब्त कर बाइक सवार दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पंजाब निवासी दोनों आरोपी बाइक की पेट्रोल टंकी के नीचे टूल बॉक्स में छिपाकर अवैध अफीम ले जा रहे थे। सदर निंबाहेड़ा सी आई वीरेन्द्रसिंह के निर्देश पर सदर थाने के एसआई आजाद पटेल मय जाप्ता द्वारा रविवार को चित्तौडगढ-नीमच हाईवे रोड वण्डर चौराया पर नाकाबंदी की जा रही थी।
नाकाबंदी के दौरान नीमच की तरफ से एक बाइक पर दो व्यक्ति बैठे हुए आए, जिसे रोककर नियमानुसार तलाशी ली गई तो पट्रोल की टंकी के नीचे टूल किट बॉक्स के अन्दर एक प्लास्टिक की थैली में अवैध अफीम भरी हुई मिली। जिसका वजन एक किलोग्राम हुआ। अवैध अफीम परिवहन करने वाले बाइक सवार पंजाब के तपाला थाना डेरा बाबा नानक जिला गुरूदासपुर निवासी अवतारसिंह (45) पुत्र कश्मीरसिंह जट सिख एवं तलवण्डी गौराया थाना डेरा नानक जिला गुरूदासपुर निवासी दीपक मसीह (30) पुत्र मंजीत मसीह ईसाई को गिरफ्तार कर एन.डी.पी.एस. एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved