चित्तोडगढ।केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो कोटा ने कार्रवाई करते हुए डोडाचूरा से भरे एक ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त की। मौके से 47 बैग में भरे 958.650 किलो डोडाचूरा मिला। जबकि आरोपी मौके से फरार हो गया। आरोपी इन डोडा चूरा को लुहारिया और हमीरगंज गांव में सप्लाई करना चाहता था। मामला रावतभाटा क्षेत्र का है। मुखबिर से सूचना मिली थी कि एमपी से एक व्यक्ति डोडाचूरा ले जाकर रावतभाटा के लुहारिया और हमीरगंज गांव में सप्लाई करेगा। इस पर एक टीम गठित की गई। टीम ने पहले व्यक्ति पर नजर रखी। टीम ने एमपी के नीमच से आए व्यक्ति का पीछा किया और उसे लुहारिया और हमीरगंज गांव के वन क्षेत्र के आसपास रोक लिया।
टीम के गाड़ी को रोकते ही ट्रैक्टर का ड्राइवर गाड़ी से उतर कर फरार हो गया। टीम ने उसका पीछा भी किया लेकिन वह हाथ नहीं लगा। जंगल में ट्रैक्टर की तलाशी लेना सही नहीं था, इसलिए टीम ट्रैक्टर ट्रॉली को सीबीएन ऑफिस कोटा लेकर गई। वहां ट्रैक्टर की तलाशी ली गई। तलाशी में ट्रैक्टर के पीछे ट्रॉली में 47 प्लास्टिक के बैग रखे हुए थे। खोल कर देखा तो उसमें डोडाचूरा भरा हुआ मिला। तौल करने पर उसमें 958.650 किलोग्राम डोडाचूरा बरामद हुआ। सीबीएन कोटा की टीम ने डोडाचूरा, ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर मामला दर्ज कर लिया।