सुश्री सोनू डावर बनी सहायक पुलिस आयुक्त, नीमच और झाबुआ में एसडीओपी के रूप में सेवाएं दे चुकी है सुश्री डावर
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: June 9, 2023, 3:40 pm

नीमच। हाल ही में गृह मंत्रालय भोपाल द्वारा पुलिस अफसरों की पदोन्नत सूची जारी की है, उसमें पेटलावद में एसडीओपी के पद पर पदस्थ सुश्री सोनू डावर को पदोन्नत किया गया है, उन्हें सहायक पुलिस आयुक्त अजाक नगरीय जिला इंदौर के पद पर पदोन्नत किया गया है। उल्लेखनीय है कि सुश्री डावर नीमच में भी रह चुकी है, बेहतरीन कार्य के लिए नीमच में उन्होंने अमिट छाप छोडी है। बेरोजगार युवाओं को ट्रेनिंग दी थी और उन्हें सफलता की राह तक पहुंचाने में सहयोग प्रदान किया था। पेटलावदा जिला झाबुआ मे भी श्री सुश्री डाबर ने बेहतरीन कार्य किए है और जनता के दिलों में जगह बनाई है। ऐसे होनहाल अफसर के लिए हजारों लोग दिल से उज्जवल भविष्य की कामनाएं कर रहे है।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved