जोधपुर जेल से पैरोल पर आया था आरोपी, डोडाचूरा की तस्करी करते हुए मंदसौर जिले में पकडाया
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: June 13, 2023, 6:29 pm


मंदसौर की नारायणगढ़ थाना पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली से एक लाख पांच हजार की कीमत का 70 किलो मादक पदार्थ डोडाचूरा बरामद किया है। मौके से एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। आरोपी राजस्थान की जोधपुर जेल से हाल ही में पैरोल पर आया था और तस्करी करने लगा था।
नारायणगढ़ थाना पुलिस ने मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से डोडाचूरा तस्करी की सुचना मिली थी। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने थाना क्षेत्र के चौथखेडी मगरा पर नाकाबंदी कर बिना नंबर के ट्रैक्टर-ट्रॉली को रोककर तलाशी लेने के दौरान ट्रॉली में रखे पल्स्टिक के कट्टो में 70 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा बरामद किया गया। मौके से वीरेंद्र उर्फ राहुल सिह पिता उदय सिह सोंधिया राजपुत (27) निवासी तुर्किया थाना नारायणगढ जिला मंदसौर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया की राजस्थान की जोधपुर जेल में बंद तह पिछले दिनों ही वह जेल से पैरोल पर बाहर आया था। इसके बाद वह दोबारा तस्करी के धंधे में लिप्त हो गया था। जब्त किए गए मादक पदार्थ डोडचूरा की कीमत एक लाख पांच हजार रुपए बताई गई है। आरोपी अवैध डोडाचूरा कहा से लेकर आया था, कहां ले जा रहा था मामले में पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ तस्करी की दहरा एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved