पिकअप से 4 क्विंटल डोडा चूरा बरामद, चालक गिरफ्तार, दो आरोपी भागे
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: June 14, 2023, 5:43 pm

चित्तौड़गढ़।
डीएसटी व शंभूपुरा थाना पुलिस ने मंगलवार तड़के नाकाबंदी में शंभूपुरा क्षेत्र में 4 क्विंटल 92 किलो डोडा चूरा व पिकअप को जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया। एसपी राजन दुष्यंत ने बताया कि विशेष अभियान के तहत जिला विशेष टीम के कांस्टेबल दिनेश को सूचना मिली कि डोडा चूरा से भरी पिकअप शंभूपुरा के सावा से होकर कन्नौज मार्ग की ओर जाएगी।
डीएसटी ने उक्त सूचना से थानाधिकारी शंभूपुरा अध्यात्म गौतम को अवगत कराय। थानाधिकारी मय जाप्ता व डीएसटी ने सावा गांव स्थित तमन्ना महल के पास सावा -कन्नौज मार्ग पर नाकाबंदी शुरू की। इस दौरान सावा की तरफ से आती दिखी पिकअप को पुलिस टीम ने रुकवाने का प्रयास किया, लेकिन चालक पिकअप को तेज गति से भगाने लगा, जिससे पिकअप रोड से नीचे खड्डे में रुक गई।
इस पर पिकअप से दो व्यक्ति बाहर निकल कर भाग निकले। वाहन चालक ने भी भागने का प्रयास किया जिसे पुलिस ने पकड़ लिया। पिकअप की तलाशी में 23 प्लास्टिक के कट्टों व एक कपड़े बोरे में कुल 492.100 किलो डोडा चूरा बरामद हुआ।
पुलिस ने डोडा चूरा जब्त कर उदयपुर जिले के वल्लभ नगर थाना क्षेत्र के डांगी खेड़ा गांव निवासी दुर्गाशंकर पुत्र मांगीलाल डांगी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में शंभूपुरा थानाधिकारी अध्यात्म गौतम, हेड कांस्टेबल भूपेंद्रसिंह, महावीरकुमार, कांस्टेबल मुनेंद्रसिंह, अजय, दुर्गाराम, दिनेश, जीतराम, पूनमचंद, प्रकाशचंद्र, चालक कांस्टेबल गजेंद्रसिंह शामिल रहे।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved