मंदसौर। एक व्यापारी से 10 लाख रूपए नहीं देने पर फिरौती मांगने वाले व लूट की योजना बनाते हुए पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। शामगढ में इनका पुलिस ने जुलूस निकाला, ताकि आम जनता में पुलिस के प्रति अच्छा संदेश जाए और अपराधियों में डर रहे। शामगढ़ पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शामगढ़ की दाल मिल कॉलोनी निवासी मनीष कुमार पिता मोहनलाल मांदलिया के मोबाईल पर 4 जून को आरोपियों ने जान से मरने की धमकी देते हुए 10 लाख रुपए की मांग की थी। नहीं देने पर गोली मारने की धमकी दी थी। बदमाशों की फिरौती की मांग की धमकी मिलने के बाद फरियादी ने शामगढ़ थाना पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी। मामले में पुलिस ने साइबर एक्सपर्ट की मदद और अन्य साक्षों के आधार पर पुलिस ने शामगढ़ के रहने वाले आरोपी लक्की उर्फ़ प्रथम पिता राम अवतार जाटव (24), अज्जू उर्फ़ सलमान पिता इसराइल (32), शोहेब उर्फ़ जुनेद खा पिता कुरेश खा (24), आशु उर्फ़ आसिफ खा पिता नयूम खा (21), सोहेल पिता अकील खा मेव (20), सोनू उर्फ़ जावेद पिता जफ़र खां (23) और अमन पिता अब्दुल जब्बार (23) निवासी विराट नगर उज्जैन को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से एक कार और एक बाइक भी बरामद की है।