ग्राम पंचायत धनेरियाकला के नव निर्वाचित सरपंच निर्मल राठौर को शुभकामनाएं, बधाई
Reporter : dashpur live desk
Updated on: July 16, 2023, 1:44 pm
नीमच। धनेरियाकला पंचायत के सरपंच चुनाव में स्वर्गीय निर्मल राठौर के भाई राजेश राठौर ने शानदार जीत दर्ज करवाई है, वे 881 वोटो से जीते है। उनकी जीत से हर्ष की लहर है, श्री राठौर को वार्डवासी और शुभचिंतकों ने हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की है।