नीमच। NDPS सहित अन्य कई अपराधों में लिप्त मोस्ट वांटेड आरोपी कमल राणा को जयपुर क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। कमल राणा को महाराष्ट्र के शिर्डी से उसके अन्य चार साथियों के साथ पकड़ा है। राणा लंबे समय से पुलिस को चकमा दे रहा था। सिर्फ राजस्थान पुलिस ही नहीं बल्कि मध्य प्रदेश की पुलिस भी उसकी तलाश में थी। राणा पर राजस्थान पुलिस ने 50 हजार रुपए और एमपी पुलिस ने 20 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था।
एक महीने से पीछे लगी थी पुलिस की टीम—
राजस्थान और मध्यप्रदेश का मोस्ट वांटेड कुख्यात तस्कर प्रतापगढ़ जिले के बंबोरी थाना क्षेत्र निवासी कमल सिंह उर्फ कमल राणा पुत्र डूंगर सिंह राजपूत गिरफ्तार हुआ है। उसे महाराष्ट्र के शिर्डी से जयपुर क्राइम ब्रांच की टीम ने पकड़ा है। इस दौरान उसके अन्य आपराधिक कामों में शामिल चार साथी भी वहीं थे, उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया गया।बताया जा रहा है कि पिछले डेढ़ महीने से जयपुर क्राइम ब्रांच पुलिस कमल राणा को गिरफ्तार करने के लिए पीछे लगी हुई थी। इस बारे में कुछ इंपॉर्टेंट सूचना पुलिस को मिली थी। इसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम की एक टीम को शिर्डी भेजा गया था। यहां से इसकी गिरफ्तारी हुई है। फिलहाल सभी को बापर्दा रखा गया है। वहीं, चित्तौड़गढ़ पुलिस भी जयपुर क्राइम ब्रांच से लगातार संपर्क में है। कमल राणा को लेकर क्राइम ब्रांच की टीम मंगलवार को राजस्थान लौट सकती है।
तस्करी, मर्डर सहित 36 मामले है दर्ज—
कमल राणा हत्या, लूट, डकैती, हत्या का प्रयास, फायरिंग, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस सहित दर्जनों अपराधों में लिप्त है। इसके खिलाफ चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, सिरोही, पाली, बाड़मेर, उदयपुर और राजस्थान के अन्य कई जिले सहित एमपी के कई थानों में मामले दर्ज है। उसके खिलाफ करीब 36 मामले दर्ज है। कमल राणा काफी लंबे समय से फरार चल रहा है। इसकी तलाश दो राज्यों की पुलिस कर रही है। इसकी गिरफ्तारी के लिए महानिरीक्षक पुलिस रेंज उदयपुर ने पहले 25 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की गई थी, जिसे इसी साल मई में बढ़ाकर 50 हजार रुपए किया गया था। वहीं, एमपी पुलिस की ओर से भी 20 हजार रुपए की इनामी घोषणा है।