प्रतापगढ। प्रतापगढ़ जिले भर में पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई को लेकर अभियान जारी है। इसी के तहत एसपी अमित कुमार के निर्देशन में रठांजना थाना पुलिस ने अफीम तस्करी लेकर कार्रवाई करते हुए एक युवक के घर से 3 किलो 500 ग्राम अवैध अफीम को जप्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस की गिरफ्त में आया तस्कर प्रकाश पुत्र चेनराम कुमावत निवासी बरखेड़ा से जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसके पास से पकड़ी गई अफीम रामनिवास पुत्र देवीलाल कुमावत निवासी चमलावता थाना रठांजना के घर पर तलाशी ली जाए तो बड़ी मात्रा में अफीम बरामद हो सकती है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आज दोपहर में रामनिवास के घर की तलाशी ली गई, तो रामनिवास के कब्जे में 3 किलो 500 ग्राम अवैध अफीम मिली। जिसका कोई अनुज्ञा पत्र लाइसेंस के बारे में रामनिवास से पूछा तो उसने नहीं होना बताया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर रामनिवास को गिरफ्तार किया है पुलिस अब रामनिवास से पूछताछ में जुटी हुई है, आखिर यह मादक पदार्थ की तस्करी में कब से जुड़ा हुआ है और कौन-कौन लोग इसके संपर्क में है।