8 क्विंटल 70 किलोग्राम डोडाचूरा पकड़ा, नहीं मिला आरोपी
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: June 22, 2023, 4:06 pm

चित्तौड़गढ़
डीएसटी की टीम ने कनेरा थाना क्षेत्र में 8 क्विंटल 70 किलोग्राम 600 ग्राम डोडाचूरा जब्त किया। साथ ही इसुजी गाड़ी भी जब्त की है जबकि मौके पर आरोपी गायब ही मिला। एसपी राजन दुष्यंत ने बताया कि जिले में एनडीपीएस की कार्यवाही लगातार हो रही है इसके लिए एक स्पेशल अभियान चलाया जा रहा है जिला विशेष टीम को तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए विशेष निर्देश दिए गए थे। टीम के कॉन्स्टेबल मुनेंद्र सिंह को सूचना मिली थी कि एक सूचना मिली कि एक संदिग्ध ईसुजी गाड़ी पालछा से चडोल और अठाना होकर कनेरा की तरफ आ रही है। सूचना पर डीएसटी ने सूचना से घेवरचन्द थानाधिकारी कनेरा को जानकारी दी। टीम ने संदिग्ध गाड़ी का पीछा किया।  एकलिंगपुरा गांव के घाटारानी मन्दिर के पास पहुंचे। जहां पर रोड के साइड में लावारिस हालत में ईसुजी गाड़ी मिली। गाड़ी की तलाशी ली तो गाड़ी के अन्दर 45 प्लास्टिक के कट्टों में भरा हुआ था। खोल कर देखा तो डोडाचूरा भरा हुआ था। पुलिस ने तौल करवाया तो कट्टों में 8 क्विंटल 70 किलोग्राम 600 ग्राम डोडाचूरा भरा हुआ था। पुलिस ने डोडाचूरा और इसुजी को जब्त कर लिया। वहीं, वहां से आरोपी भी भाग चुका था। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस का मामला दर्ज कर लिया।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved