नीमच
नीमच भाजपा उपाध्यक्ष अनिल नागौरी का महिला टोलकर्मी के साथ बदसलूकी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें भाजपा नेता महिला टोल कर्मी को गाली देकर धमकी देते नजर आ रहे हैं। अनिल नागौरी महिला टोलकर्मी से कह रहे हैं कि औकाद में रह, तू मुझे जानती नहीं, तेरी रिपोर्ट भी कोई नहीं लिखेगा। इसके जवाब में महिलाकर्मी कह रही है कि आपका टोल फास्ट ट्रैक से पहले ही कट चुका था। आप मेरे साथ गाली गलौज नहीं कर सकते। नीमच भाजपा उपाध्यक्ष किसी काम से मंदसौर आए थे। इस दौरान वे पिपलिया टोल से निकले। यहां उनकी गाड़ी से फास्टैग से टोल के पैसे ऑटोमेटिक कट गए। जब इसका उन्हें मैसेज आया तो भाजपा नेता गुस्से में आ गए। उन्होंने महिला टोलकर्मी समेत वहां मौजूद बाकी टोलकर्मियों से भी बहस की।
टोल के पैसे दिए बिना जाना चाहते थे, इससे पहले ही फास्टैग से कट गए पैसे
महिला टोलकर्मी ने पिपलिया मंडी थाने में भाजपा नेता की शिकायत दर्ज कराई है। महिला के मुताबिक, वे बिना टोल दिए गाड़ी लेकर जाना चाहते थे इससे पहले ही उनका टोल कट गया। इसमें मेरी कोई गलती नहीं है। यही बात मैं उन्हें समझा रही थी। वीडियो में सुना जा सकता है कि महिला बोल रही है कि 51 रुपए के लिए आप मुझसे ऐसे बात करोगे। आप मुझे गाली नहीं दे सकते।
टोल मैनेजर बोला- फास्टैग से पेमेंट कटा फिर भी कार्ड देकर विवाद किया
इस मामले में टोल मैनेजर दिनेश चंद्रयान ने बताया कि भाजपा उपाध्यक्ष की कार पर फास्टैग लगा था, वह जैसे टोल के नजदीक आई तो उनका पेमेंट कट गया। जब कार बूथ पर आई तो उन्होंने अपना कार्ड बताया, तब टोलकर्मी ने उन्हें कहा कि आपका टोल फास्टैग से कट गया है। इस बात पर अनिल नागौरी नाराज हो गए और 52 रुपए के लिए महिला टोलकर्मी से अभद्रता करने लग गए। अपने पद की धमकी भी दी, जिसके महिला टोलकर्मी ने इस अभद्रता के चलते पिपलियामंडी थाने पर नागौरी के खिलाफ कार्रवाई के लिए आवेदन दिया है।