चित्तौड़गढ़
डीएसटी व सदर थाना पुलिस ने शनिवार तड़के कार्रवाई कर 88 किलो डोडा चूरा सहित कार को जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया। वहीं एक नाबालिग को डिटेन किया है। एसपी राजन दुष्यंत ने बताया कि डीएसटी की सूचना पर सदर थाना पुलिस व डीएसटी ने सदर थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे मार्ग पर धनेत पुलिया पर नाकाबंदी की।
इस दौरान एक सफेद रंग की कार आती दिखी कार में दो जने बैठे हुए थे। पुलिस ने रुकवाने का प्रयास किया तो चालक कार को तेज भगाने लगा। पुलिस टीम ने कार को पकड़कर तलाशी ली। कार के पीछे की सीट पर रखे चार कट्टों में कुल 88 किलो डोडा चूरा मिला। पुलिस ने कार जब्त कर चालक भीलवाड़ा जिले के कोटड़ी थाना के बिरदोल निवासी लोकेश पांडे पुत्र गोपाल को गिरफ्तार किया।
उसके नाबालिग साथी को भी डिटेन किया।|इस कार्रवाई में जिला विशेष टीम के प्रभारी भवानीसिंह राजावत, सदर थाना के उपनिरीक्षक गोवर्धनसिंह, हेड कांस्टेबल भूपेंद्रसिंह, देवेंद्रसिंह, कांस्टेबल चंद्रकरणसिंह, मुनेंद्रसिंह, राजदीपसिंह, अजय, दिनेश, बबलू, भजनलाल, गुरप्रीतसिंह व चालक मुकेश शामिल थे।