दो मामलों में 273 किलो डोडा चूरा बरामद
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: June 27, 2023, 5:52 pm

 

बेगूं पुलिस ने नाकाबंदी तोड़कर भागी कार से 151 किलो 930 ग्राम अवैध डोडा चूरा बरामद किया। आरोपी कार छोड़कर भागे। कार में रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट और ड्राइविंग लाइसेंस मिले। जिसपर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई की। आरोपी के गांव धावडा कुडी पुलिस पहुंची तो बाड़े में डोडा चूरा छुपाता आरोपी पुलिस को देखकर भागा। बाड़े से 121 किलो 400 ग्राम अवैध डोडा चूरा बरामद किया। पुलिस ने बाड़े से भागे तस्कर को पहचान कर नामजद किया।
एसपी राजन दुष्यंत, एएसपी सुभाष चन्द्र मिश्रा, डीएसपी झाबरमल यादव के निर्देश पर बेगूं थानाधिकारी भगवान लाल मेघवाल ने मादक पदार्थों की धरपकड़ अभियान में बड़ी कार्रवाई की है। बताया गया कि हाईवे 27 वेलकम बेगूं के बोर्ड पास नाकाबंदी की गई। इको कार को रुकवाया तो कार को गांव काटूंदा की तरह भगा ले गए। पुलिस ने 3 किलोमीटर पीछा किया तो तस्कर जयनगर सोनगर तिराहा नाड़ी के पास कार छोड़कर भागे। पुलिस ने फिर पीछा किया, लेकिन तस्कर गुणता के जंगल में भाग गए। कार की तलाशी ली गई तो 7 प्लास्टिक के कट्टों में भरा 151 किलो 930 ग्राम अवैध डोडा चूरा बरामद किया।
तालाशी के दौरान पुलिस को डोडा चूरा के साथ कार में रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट और ड्राइविंग लाइसेंस मिले।
तालाशी के दौरान पुलिस को डोडा चूरा के साथ कार में रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट और ड्राइविंग लाइसेंस मिले।
कार में मिले कागजात से जांच शुरू
पुलिस ने कार की तलाशी ली तो रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट बेगूं क्षेत्र के गांव धावडा कुडी के रहने वाले फोरु पुत्र सूरजमल मीना के नाम का मिला। कार में ड्राइविंग लाइसेंस इसी गांव के रहने वाले राजू लाल मीना पुत्र सूरजमल मीना के नाम का मिला। इन कागजात के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है कि कार ड्राइविंग कौन कर रहा था।
बाड़े से डोडा चूरा बरामद
कार से डोडा चूरा बरामद करने के बाद पुलिस टीम गांव धावड़ा कुडी पहुंची। स्कूल के सामने बाड़े में तिरपाल के नीचे एक व्यक्ति डोडा चूरा छीपा रहा था। पुलिस को देखकर भागा,जिसकी कांस्टेबल ब्रजराज ने राजू पुत्र सूरजमल मीना के रुप में पहचान की। इस नाम का ड्राइविंग लाइसेंस कार में मिला था। बाड़े से 121 किलो 400 ग्राम अवैध डोडा चूरा बरामद किया गया।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved