नीमच। सीबीएन नीमच की ने निम्बाहेड़ा.आमा मार्ग पर एक पिकअप में 55 बैग में भरा 11 क्विंटल 12 किलो डोडाचूरा जब्त किया। अधिकारियों को सूचना मिली की पिकअप कनेरा घाटा से निंबाहेड़ा तरफ डोडाचूरा लेकर जा रही है। सूचना पर संदिग्ध मार्गों पर टीम ने निगरानी रखी। वाहन की पहचान के बाद पिकअप को निंबाहेड़ा.आमा रोड पर रोका गया। टीम देखकर ड्राइवर ने गाड़ी तेज करके भागने की कोशिश की। इस कारण वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक दीवाल से टकरा गया। टीम ने एक जने को पकड़ लिया। सीबीएन ने वाहन व डोडाचूरा जब्त कर मामला दर्ज कर जांच शुरू की।