भारी बारिश से बदतर हालातों के बाद गणपति नगर गणेश गार्डन क्षेत्र में पहुंंचे सीएमओं व अन्य अधिकारी
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: June 29, 2023, 3:52 pm


नीमच। बीते दो दिनों से हो रही बारिश के चलते गणपति नगरए क्लासिक क्राउन कॉलोनी व शगुन रेसीडेंसी के प्रमुख क्षेत्र गणेश गार्डन के आसपास मुख्य मार्ग पर घुटनों तक पानी भरने से स्थिति बदतर हो गई थी जिसके बाद आमजन को आन.जाने में भारी परेंशानियों का सामना करना पड़ा। क्षेत्रवासियों ने नपा के जिम्मेदार अधिकारियों को इससे अवगत करवाया जिसके बाद नगरपालिका सीएमओं महेन्द्र वशिð व प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी श्याम टांकवाल बुधवार की प्रातः मौका मुआयना करने क्षेत्र में पहुंचे। जिसमें निर्णय के रूप में अस्थायी समाधान निकलकर सामने आया जो ढाक के तीन पात समान ही रहा।
 मौके पर गणपति विकास समिति के अध्यक्ष एडण् केपीएस झाला ने क्षेत्र की वस्तु स्थिति से नपा अधिकारियों को अवगत करवाया एवं पानी निकासी हेतु शीघ्र ही पाईप लाईन डालने की बात कही। जिसके बाद अधिकारियों ने आज पानी निकासी हेतु पाईप डालने का आश्वासन दिया। आज देखना है कि पाईप लाईन डाली जाती है या नहीं। इस संबंध में क्षेत्र के रहवासी मनीष चान्दना ने कहा कि नपा के जिम्मेदारों को स्थायी रूप से समस्या का निदान करना चाहिये। 11 माह पूर्व भी इसी प्रकार का लॉलीपॉप दे गये थे लेकिन समस्या का निदान आज तक नहीं हुआ। इस मार्ग पर सीसी रोड़ पर स्वीकृत हो गया है। नपाध्यक्ष व सीएमओ को चाहिये कि सीसी रोड़ शीघ्र बने व बारिश के पानी निकासी हेतु स्थायी रूप से पाईप लाईन डाली जाये जो इन्दिरा नगर मुख्य मार्ग से क्लासिक क्राउन कॉलोनी जाने वाले रास्ते की घाटी के समीप स्थित नाले में मिलाई जाये जिससे स्थायी समाधान हो सकेगा। मनीष चान्दना ने बुधवार को नपाध्यक्ष स्वाती चौपड़ा से मोबाईल पर चर्चा कर क्षेत्र की समस्याओं से अवगत करवाया। नपाध्यक्ष ने विस्तार से बात सुनी और आश्वासन दिया। मनीष चान्दना ने कहा कि गणपति नगर के अलावा क्लासिक क्राउन की दोनों गलियों के मुख्य मार्ग पर लबालब पानी भरा रहता है इसकी निकासी होना भी बहुत जरूरी है।

 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved