चित्तोडगढ। चित्तोडगढ जिले के गंगरार थाना प्रभारी शिवराम मीणा और अन्य पुलिसकर्मियों पर रेप के मामले में फरार चले रहे आरोपी इमरान ने चाकू, लाठी और सरिया से हमला कर दिया। यह घटना मंगलवार सुबह की है। थाना अधिकारी व कॉन्स्टेबल धर्मपाल और भीमाराम को निजी अस्पताल में उपचार करवाया गया है। जैसे—जैसे हमलावर इमरान को पुलिस बल ने पकडा और शासकीय कार्य में बाधा व अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है।