एमआईटी कॉलेज के स्टूडेंट ने अंजाम दिया था वारदात को, वेबसीरीज देखकर शौक पूरा करने के लिए मंदसौर में बनाया लूट का प्लॉन, एसपी ने किया खुलासा
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: July 2, 2023, 12:42 pm

मंदसौर।  मंदसौर में लूट की कोशिश करने वाले 2 कॉलेज स्टूडेंट्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन दोनों ने शाहिद कपूर की वेब सीरीज श्फर्जीश् देखी थी। इसे देखने के बाद अपने शौक पूरे करने और मौज मस्ती के लिए लूट की साजिश रची। आरोपियों ने मंडी व्यापारी की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर 20 लाख रुपए लूटने की कोशिश की, लेकिन पहली बार में आरोपी सफल नहीं हो पाए। इस घटना के बाद विधायक यशपाल सिंह सिसौदिया ने भी ट्वीट किया और अपना आक्रोश व्यक्त किया था। यह घटना दोनों स्टूडेंट्स ने बीते 6 जून को अंजाम दिया था।
एसपी अनुराग सुजानिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 6 जून 2023 की दोपहर में मंदसौर कृषि उपज मंडी के पास स्मृति बैंक से मंडी व्यापारी अरविंद बोथरा ने 20 लाख रुपए निकालकर जा रहे थे, इसी दौरान पीछे आए बाइक सवार 2 युवकों ने व्यापारी की आंखों में मिर्च पावडर डालकर रुपयों से भरा बैग छीनने का प्रयास किया, लेकिन वे सफल नहीं हो पाए। घटना के बाद मंडी व्यापारी अरविंद पिता सुजानमल बोथरा निवासी साकेत नगर ने वायडी नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी। शहर में दिन दहाड़े हुई लूट की कोशिश के बाद पुलिस एक्टिव हुई और अलग-अलग टीमें बनाकर आरोपियों को तलाश शुरु कर दी थी।
100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले-
मामले में पुलिस ने घटना स्थल से लेकर शहर के करीब 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले। इसमें पुलिस को आरोपियों के आने-जाने का फुटेज मिला। फुटेज में आरोपी लूट का प्रयास करने के बाद भागते हुए नजर आ रहे है, लेकिन सीसीटीवी कैमरे में बाइक का नंबर और 2आरोपियों का हुलिया ठीक से दिखाई नहीं दे रहा था।

टी-शर्ट ने आरोपियों तक पहुंचाया-
सीसीटीवी कैमरे में आरोपियों की पहचान स्पष्ट नहीं हो पाई। न ही बाइक का नंबर स्पष्ट हुआ। लेकिन एक आरोपी ने जो टी-शर्ट पहनी थी वो दिख रही थी। टीशर्ट के आधार पर पुलिस ने जांच शुरु की। इसी दौरान वैसी ही टीशर्ट पहने एक युवक पुलिस को मिला। युवक से पूछताछ करने पर पता चला कि ऐसी टी-शर्ट सीतामऊ की गारमेंट शॉप में मिलती है। पुलिस ने सीतामऊ की गारमेंट शॉप पर पूछताछ की तो आरोपियों के हुलिए का पता चला। इसके बाद पुलिस ने मंदसौर के 500 क्वार्टर के आसपास रहने वाले लोगों से पूछताछ करते हुए सीसीटीवी फुटेज दिखाए। स्थानीय लोगों से पता चला कि मंदसौर इस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (डप्ज्) में पढ़ने वाले छात्र इसी तरह के हुलिए के है।

वेब सीरीज देख बनाई लूट की प्लानिंग-
पुलिस ने दोनों छात्रों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो आरोपियों ने अपना नाम सौरभ पिता लोकेश शुक्ला (19) निवासी सीतामऊ और पंकज पिता दशरथ सिंह (19) निवासी खखरई थाना पिपलिया मंडी जिला मंदसौर में डप्ज् कॉलेज में ठ।, टूरिज्म एंड हॉस्पिटेलिटी सेकेंड ईयर के स्टूडेंट है। आरोपियों ने बताया कि उनका एक साथी ललित पिता सुरेश राठौर निवासी सेदरामाता थाना सीतामउ है, जो सीतामउ कृषि मंडी में काम करता है। ललित को पता था कि मंडी व्यापारी बैंक से बड़ी रकम निकालने मंडी आते-जाते है। तीनों स्टूडेंट्स शाहिद कपूर की वेब सीरीज श्फर्जीश् से इंस्पायर्ड थे। फिल्म में दिखाए गई जीवन शैली से प्रभावित होकर नई गाड़ी खरीदने, घूमने-फिरने और महंगे कपड़े, मोबाईल लेकर ऐश की जिंदगी जीना चाहते थे, इसलिए तीनों ने मिलाकर लूट की साजिश रची। हालांकि पहली बार की गई वारदात में आरोपी सफल नहीं हो पाए। मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि इनका एक साथी अब भी फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved