युवक कर रहा था ब्लैकमेल, नर्सिंग छात्रा ने की मंदसौर में आत्महत्या,पुलिस जांच में जुटी
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: July 5, 2023, 4:46 pm

मंदसौर। मंदसौर में एक नर्सिंग छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि कोई युवक युवति को ब्लैकमेल कर रहा था, इसलिए उसने आत्महत्या कर ली। इधर पुलिस जांच में जुटी हुई है। पुलिस के अनुसारनाहरगढ़ थाना क्षेत्र के मगराना गांव की रहने वाली कुसुम पिता कालूलाल लोहार उम्र 20 वर्ष मंदसौर के श्रीजी नर्सिंग कॉलेज में बीएससी नर्सिंग फर्स्ट ईयर की छात्रा थी। युवती संजीत रोड स्थित किराए का रुम लेकर पढ़ाई करती थी।मृतक युवती के परिजनों का आरोप है कि कोई युवक उसे लंबे समय से ब्लैकमेल कर रहा था, जिससे परेशान होकर उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया। हालांकि परिजन युवक के बारे में जानकारी नहीं दे पाए। युवती के भाई मनीष लोहार ने बताया कि कोई लड़का उसे ब्लैकमेल कर रहा था। लड़के ने मुझे भी इंस्टाग्राम पर मैसेज भेजे थे। नर्सिंग कॉलेज में युवती के दोस्तों ने बताया कि पिछले 7- 8 दिन से कुसुम डिप्रेशन में थी। वह किसी से बात भी नहीं कर रही थी। वह हमेशा सुबह 9 बजे हमें कॉल कर उठाती थी, लेकिन आज उसका कॉल नहीं आया तो हमने उसे कॉल कियाए लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुआ। शंका होने पर घर जाकर देखा तो दरवाजा अंदर से बंद था। इसके बाद पुलिस को सूचना दी।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved