मंदसौर। मंदसौर जिले के ग्राम सिंदपन में केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की बडी कार्रवाई हुई है। मिली जानकारी के अनुसार सुबह से ही ग्राम सिंदपन में कार्रवाई शुरू हो गई। नाहरसिंह नामक व्यक्ति के घर पर दबिश दी गई, जहां पर क्रेटा कार में डोडाचूरा पाया गया, तस्कर कार ले जाने की तैयारी में थे, तभी मुखबिर सूचना पर सीबीएन की टीम आ धमकी। दोपहर तक यह कार्रवाई चली। करीब पांच से अधिक युवकों को सीबीएन ने पकडा है और नीमच लेकर आई है। इस कार्रवाई से तस्करों में हडकंप मच गया है। सीबीएन के अधिकारियों ने कार्रवाई का खुलासा नहीं किया है। समाचार लिखे जाने तक कार्रवाई जारी थी।