चुल्लूभर पानी में डूबकर मर जाने की बोलते थे, इसलिए आत्महत्या कर दे दी जान,बेटी किसी के साथ भाग गई थी, ताने से परेशान हो गया था पिता
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: July 11, 2023, 2:14 pm

 

मंदसौर। मंदसौर की नई आबादी पुलिस ने ग्राम उदपुरा निवासी भेरूलाल मीणा द्वारा आत्महत्या करने के मामले में 25 दिन बाद 2 महिलाओं सहित पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक भेरूलाल की बेटी ने भागकर एक युवक से प्रेम विवाह किया था।
इसी बात पर गांव के लोग उसे ताने देकर चुल्लूभर पानी में डूबकर मर जाने की बोलते थे। इससे भैरू मानसिक रूप से परेशान हो गया था और आखिरकार उसने प्रताड़ित होकर जहर खाकर जान देना ही उचित समझा। पुलिस ने जांच के बाद दो महिला सहित पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। नई आबादी थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 13 जून को उदपुरा निवासी भेरूलाल मीणा ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी। जांच में सामने आया कि भेरूलाल की पुत्री ने प्रेम विवाह कर लिया था। इसके बाद से गांव का गौतम पिता बगदीराम मीणा, पत्नी रामचंदी बाई मीणा, पुत्र भेरूलाल मीणा, कृष्णा बाई पति रमेश मीणा व पुत्र संगम मीणा सभी निवासी उदपुरा भेरू को बार-बार ताने मारकर मानसिक रूप से परेशान कर रहे थे। इसी प्रताड़ना से तंग आकर भेरू ने जान दे दी। पुलिस ने सभी आरोपी के खिलाफ धारा 306, 34 आईपीसी के तहत केस दर्ज किया है। फिलहाल सभी आरोपी फरार है, जिनकी तलाश की जा रही है।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved