प्रतापगढ। पुलिस से बचने के लिए मादक माफिया तरह—तरह के हथकंडे अपना रहे है। प्रतापगढ जिले के सुहागपुरा थाना पुलिस ने 834 क्विंटल डोडाचूरा एक कार व दूध की गाडी से जब्त किया है। दूध वाहन से डोडाचूरा तस्करी का आईडिया भी तस्करों का फेल हो गया। नाकेबंदी तोडकर तस्कर भागे, तभी पुलिस ने पीछा किया। करीब पांच किलोमीटर तक पीछा किया और तस्कर कार व दूध वाहन रोड किनारे छोडकर भाग निकले। पुलिस ने तस्करों की खोजबीन शुरू कर दी है।