चोरी गई ट्रॉली सहित आरोपी गिरफ्तार, सिंगोली पुलिस को मिली सफतला
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: July 11, 2023, 7:34 pm

नीमच।  जिला पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार चोरी गए वाहनों की धरपकड़ अभियान के तहत जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमान अमित तोलानी के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमान सुंदर सिंह कनेश, एसडीओपी श्रीमान रामतिलक मालवीय के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी निरीक्षक के सी चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम सिंगोली को चोरी गये ट्रेक्टर की ट्रॉली कीमत 45000/-रूपये सहित आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है।
दिनांक 12.05.2023 को फरियादी चंपा लाल पिता रामचंद्र राठौर निवासी सिंगोली ने पुलिस थाना सिंगोली पर रिपोर्ट लिखवाई कि उसके ट्रेक्टर की ट्रॉली दिनांक 26.04.2023 की रात को बाड़े में खड़ी थी जिसे अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गए। ट्रॉली एवं चोरी के आरोपी की तलाश निरंतर की जा रही थी जिस पर भौतिक साक्ष्य, सीसीटीसी फुटेज व मुखबिर से सूचना मिली कि कमलेश पिता मदनलाल रेगर निवासी कबरिया थाना सिंगोली जो कि तिलस्वा चौराहा सिंगोली पर है और उससे यदि पूछताछ की जाये तो ट्रॉली सहित अन्य चोरी की घटनाओं का खुलासा हो सकता है, जिस पर थाना प्रभारी निरीक्षक के सी चौहान ने टीम गठित कर कमलेश पिता मदनलाल रेगर उम्र 24 साल निवासी ग्राम कबरिया थाना सिंगोली को सिंगोली स्थित तिलसवा चौराहा से गिरफ्तार किया और पुलिस थाने पर पूछताछ करते उसने फरियादी के बाड़े से एक ट्रेक्टर की ट्रॉली कीमत 45000/- रूपये चोरी करना बताया जिस पर पुलिस थाना सिंगोली पर अपराध क्रमांक 60/23 भादवी की धारा आईपीसी 379 दर्ज किया जाकर आरोपी कमलेश रेगर को आज न्यायालय में पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक के सी चौहान एवं उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved