सीबीएन की एक और बडी कार्रवाई, 373 किलो डोडाचूरा पकडा, दो तस्कर गिरफ्तार, पूछताछ जारी
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: July 14, 2023, 12:50 pm


नीमच। सीबीएन की टीम मध्यप्रदेश और राजस्थान में लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में सीबीएन को एक और बडी सफलता मिली है, 373 किलो डोडाूचरा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार हुए है, जिनसे लगातार पूछताछ जारी है। कई और तस्करों के नामों का खुलासा हो सकता है।
नारकोटिक्स ब्यूरो को विशिष्ट खुफिया जानकारी मिली कि दो व्यक्ति तस्करी के उद्देश्य से सड़क के किनारे आंत्री-देथल रोड पर भारी मात्रा में डोडाचूरा जमा कर रहे हैं। इसके बाद सीबीएन नीमच के द्वारा अधिकारियों की टीम का गठन किया गया और संदिग्ध स्थान पर छापा मारा गया। जहां पर अवैध डोडाचूरा स्टॉक किया गया था। टीम को आता देख मौके पर मौजूद दो लोगों ने अंधेरे का फायदा उठाकर भागने की कोशिश की। लेकिन टीम के सदस्य तेजी से आगे बढ़े और उन्हें पकड़ने में सफल रहे। घटनास्थल और आस-पास के क्षेत्र की गहन तलाशी ली गई और 373.200 किलोग्राम वजनी डोडाचूरा के कुल 19 प्लास्टिक बैग बरामद किए गए। कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद, डोडाचूरा को जब्त कर लिया गया है और एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के प्रावधानों के तहत दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved