मंदसौर। अवैध मादक पदार्थ तस्करी में गरोठ पुलिस ने एक लाख रुपए की 70 ग्राम स्मैक पाउडर को जब्त किया है। इसी के साथ पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी कमलेश सिंगार ने बताया कि गुरुवार रात में बोलिया चौकी प्रभारी धन्नालाल योगी को एक बाइक पर दो व्यक्तियों के ग्राम सेमली दिवान से गरोठ तरफ अवैध मादक पदार्थ स्मैक पावडर लेकर आने की सुचना प्राप्त हुई।
मुखबिर से प्राप्त सूचना पर पावटी रेलवे फाटक के पास नाकाबंदी की गई। जहां बाइक पर सवार दो लोगों को रोककर उनका नाम पता पूछते अपना नाम विक्रम पिता अमृतदास बैरागी (22) निवासी ग्राम सेमली दिवान थाना गरोठ और पवन पिता गोवर्धनलाल पोरवाल (42) निवासी गरोठ का होना बताया जो दोनों व्यक्तियों की तलाशी लेते उनके कब्जे से 70 ग्राम अवैध स्मैक पावडर जब्त कर गिरफ्तार किया। साथ ही दोनों आरोपियों से 30 हजार रुपए नगदी और बिना नंबर की एक बाइक जब्त कर प्रकरण दर्ज किया।