नीमच। राजस्थान बेगू पुलिस की अभिरक्षा में साढे तीन किलो अफीम के मामले में गिरफ्तार तस्कर को लेकर नीमच जिले के छायन गांव में लेकर आई थी, तस्कर बालकनी से कूद गया और फरार हो गया। देर शाम तक एमपी और राजस्थान पुलिस फरार तस्कर की तलाश में जुटी हुई थी, लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लग पाई। चित्तौड़गढ़ जिले की बेगू थाना प्रभारी भगवान लाल और 4 अन्य पुलिसकर्मी के साथ अफीम तस्कर सूरज नाथ को नीमच लेकर आई थी। आरोपी को 3.50 किलो अफीम के मामले में पकड़ा था। आरोपी सूरज ने छायन गांव (नीमच) के एक व्यक्ति से अफीम लेने की बात कबूल की थी। पुलिस उसी व्यक्ति की तलाश और बाकी के सबूत जुटाने छायन गांव आई थी। इसी दौरान आरोपी सूरज एक मकान की बालकनी से कूदकर फरार हो गया। इसके बाद आनन-फानन में बेगू पुलिस ने तुरंत नीमच सिटी पुलिस को घटना की जानकारी दी। इसके बाद नीमच सिटी पुलिस ने आरोपी की तलाश के लिए अलग-अलग टीमें रवाना कर दी हैं।
नहीं बांध रखी थी हथकडी— बताते है कि तस्कर के हाथ हथकडी से नहीं बांध रखे थे, इसी कारण वह भागने में सफल रहा। यही नहीं तस्कर को तस्दीक करने के लिए लाने की जानकारी संबंधित नीमच सिटी थाने को भी नहीं दी गई थी। फरार होने के बाद जानकारी दी गई कि हम आए थे और तस्कर फरार हो गया।