राजस्थान से एमपी में आ रही थी भारी मात्रा में शराब, मेनाल शराब दुकान से भरी गई थी शराब, सेल्समैन भी पकडाया
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: July 16, 2023, 7:10 pm


—​सिंगोली पुलिस ने पकडी 141 लीटर अवैध शराब

नीमच। पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी के मार्गदर्शन में सिंगोली पुलिस ने अवैध शराब की धरपकड अभियान में बडी सफलता हासिल की है। राजस्थान से लाकर आरोपी अवैध शराब मध्यप्रदेश के नीमच जिले में खपाने के लिए ला रहे थे। दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 141 लीटर शराब जब्त की है। एक आरोपी मेनाल राजस्थान बेंगू में स्थित शराब दुकान में सेल्समैन है, वहीं से उक्त् शराब भरी गई थी।
दिनांक 16.07.2023 को अन्हेड फंटा पर नाकाबंदी के दौरान बेगॅू तरफ से एक महेन्द्रा कंपनी की थार वाहन क्रमांक आरजे 09 यूए 5121 आते दिखी जिसे हमराह फोर्स की मदद से रोका गया व ड्रायवर चालक से नाम पता पूछते उसने अपना नाम मांगीलाल पिता मानाराम भील उम्र 30 साल निवासी ग्राम मेनाल थाना बेगॅू जिला चित्तोडगढ राज0 व पास वाली सीट पर बैठे व्यक्ति से नाम पता पूछते उसने अपना नाम हंसराज पिता बालू मीणा उम्र 31 साल निवासी ग्राम मेनाल थाना बेगॅू जिला चित्तोडगढ राज0 का होना बताया बाद वाहन की तलाशी के दौरान वाहन के अंदर कुल 18 कार्टूनो मे भी भरी अवैध अंग्रेजी, देशी शराब व बीयर कुल 141 लीटर भरी होना पाई गई। बाद थाना वापसी पर अप क्र 105/2023 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। पूछताछ में पता चला कि हंसराम मीणा मेनाल में स्थित शराब दुकान में सेल्समैन है और उक्त शराब उसी दुकान से भरी गई थी और सिंगोली के आस—पास इलाकों में बेचने के लिए थार गाडी में भरकर उक्त शराब लेकर आए थे। पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है कि कौन—कौन लोग शराब तस्करी में लिप्त है और कब—कब खेप लेकर आए।
जप्त मश्रुका- 18 पेटी (141 लीटर) अवैध अंग्रेजी, देशी शराब व बीयर कीमत 36200 रू व एक महेन्द्रा थार क्रमांक आरजे 09 यूए 5121, कुल कीमती 03लाख रूपये, व नगदी 43100 रूपये जप्त।
नाम आरोपीः- 01. मांगीलाल पिता मानाराम भील उम्र 30 साल निवासी ग्राम मेनाल थाना बेगॅू जिला चित्तोडगढ राज0
02. हंसराज पिता बालू मीणा उम्र 31 साल निवासी ग्राम मेनाल थाना बेगॅू जिला चित्तोडगढ राज0

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved